०
किरचा किरचा ज़िन्दगी
----------------------------------------
----------------------------------------
----------------------------------------
किरचा किरचा ज़िन्दगी
टुकड़ा टुकड़ा जी गया
खा गई कुछ वो मुझे
कुछ उसे मैं पी गया
----------------------------------------
उनींदी आँखों में ख़्वाब जागता है कोई,
बियाबां आसमाँ में चाँद ताकता है कोई ।
थीं चार कदम फासले मंज़िल विसाल की,
सरे राह अड़ गईं मगर बदबखतियाँ मेरी।
स्याह आसमान पर झिलमिलाते लफ़्ज़,
इस खूबसूरत रात का मुसव्विर कौन है ।
इस खूबसूरत रात का मुसव्विर कौन है ।
No comments:
Post a Comment
कोई भी रचना पसन्द आए तो हौसला अफजाई ज़रूर करें , आपकी बेबाक सलाहों और सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा ।