मुझ से पहली सी मोहब्बत मेरी महबूब न माँग


मुझ से पहली सी मोहब्बत मेरी महबूब न माँग

मैं ने समझा था कि तू है तो दरख़्शाँ है हयात
तेरा ग़म है तो ग़म-ए-दहर का झगड़ा क्या है
तेरी सूरत से है आलम में बहारों को सबात
तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रक्खा क्या है

तू जो मिल जाए तो तक़दीर निगूँ हो जाए
यूँ न था मैं ने फ़क़त चाहा था यूँ हो जाए
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा

अन-गिनत सदियों के तारीक बहीमाना तिलिस्म
रेशम ओ अतलस ओ कमख़ाब में बुनवाए हुए
जा-ब-जा बिकते हुए कूचा-ओ-बाज़ार में जिस्म
ख़ाक में लुथड़े हुए ख़ून में नहलाए हुए

जिस्म निकले हुए अमराज़ के तन्नूरों से
पीप बहती हुई गलते हुए नासूरों से
लौट जाती है उधर को भी नज़र क्या कीजे
अब भी दिलकश है तिरा हुस्न मगर क्या कीजे
और भी दुख हैं ज़माने में मोहब्बत के सिवा
राहतें और भी हैं वस्ल की राहत के सिवा
मुझ से पहली सी मोहब्बत मेरी महबूब न माँग

~ फ़ैज़अहमद फ़ैज़

दरख़्शाँ shining, brilliant, resplendent || ग़म-ए-दहरsorrow of world || सबात stability, durability || निगूँ downward || बहीमाना dreadful, dangerous, ruthless || अतलस satin, soft shining cloth || कमख़ाब precious cloth/ brocade || जा-ब-जा everywhere || अमराज़ diseases || तन्नूरों ovens

No comments:

Post a Comment

कोई भी रचना पसन्द आए तो हौसला अफजाई ज़रूर करें , आपकी बेबाक सलाहों और सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा ।

पसंदीदा