वक्त गर उगता

वक्त गर उगता; चुपके से …
चुपके से बिखेर देता, कुछ लम्हे जिन्दगी की क्यारी में
भीग के बरसता मेंह,
नेँह का मेँह,
नेँह की सिंचाई और रिश्तों की गर्माहट से पकती फ़सल
लहकती, महकती, बहकती वक्त की बगिया
फ़सल कटती, सबमें बँटती,
कुछ लम्हेँ आधी ज़िन्दगी को,
कुछ से कर्ज़ चुकाता,
कुछ लम्हेँ सूद पर दे देता
और कुछ फ़िर से बिखेर देता क्यारी मेँ,
बाकी बचे, रखता अपनेँ लिये,
ढेर सारे लम्हेँ,
ढेर का ढेर,
सोने से दमकते,
मोगरे से महकते
चाँदनी सी ठण्डक,
सन्तूर से बजते, बहुत से लम्हेँ,
बेकाम से लम्हेँ
अलसाए कुछ उनींदे, वक्त के कतरे
बूँद - बूँद टपकते,
उछलते-कूदते, खेलते,
रिश्तों को मेलते,
ज़िन्दगी से खेलते
ज़िन्दगी को खूबसूरत बनाते
बिखेर देता, चुपके से बीज लम्होँ के,
वक्त गर उगता  ……

No comments:

Post a Comment

कोई भी रचना पसन्द आए तो हौसला अफजाई ज़रूर करें , आपकी बेबाक सलाहों और सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा ।

पसंदीदा