चुटकी भर नमक



दु:ख की धूप में
उड़ती रही वासना वाष्प बन कर
जीवन की तश्तरी में, बस शुद्ध प्रेम ही बचा रहा
चुटकी भर नमक की तरह ।

No comments:

Post a Comment

कोई भी रचना पसन्द आए तो हौसला अफजाई ज़रूर करें , आपकी बेबाक सलाहों और सुझावों का हमेशा स्वागत रहेगा ।

पसंदीदा